चीन की बनी वस्तु का बहिष्कार
हरदोई :- लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित के मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एवं चाइना की बनी हुई वस्तुओं का बहिष्कार करने के उद्देश्य से हरदोई की मानसी जैन एवं अनन्या जैन द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर घर पर ही अपने हाथों द्वारा स्वयं राखिया बनाकर अपने भाइयों को बांधने का संकल्प लिया, उन्होंने सभी बहनों से कोरोना संक्रमण काल में घर पर ही राखी बनाने का आह्वान किया है मानसी और अनन्या की एक अच्छी पहल है लोगों से खूब सराहना मिल रहा है।।