बेघर हुईं अफसाना खान, घर से निकालने के लिए बिग बॉस ने भेजी लेडी ‘मार्शल’
नई दिल्लीl Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 से अफसाना खान बेघर हो गई हैl दरअसल बिग बॉस ने उन्हें घर से निकाल दिया हैl इसके पीछे कारण यह है कि उन्होंने हाल ही में धमकी दी थी कि वह खुद को चाकू से घायल कर लेंगीl बिग बॉस 15 में अफसाना खान को घर छोड़ने के लिए कह दिया गया हैl उन्होंने चाकू से खुद को घायल करने की धमकी दी थीl दरअसल अफसाना खान की राजीव अदाकिया से लड़ाई हुई थीl दोनों के बीच फिनाले वीआईपी रेस को लेकर टास्क हुआ थाl इस दौरान यह लड़ाई हुई थीl
अफसाना खान ने राजीव को धमकी देते हुए कहा था कि अगर वह उनके नजदीक आए तो वह अपना शर्ट उठा लेंगीl इसपर जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया था, पर वह किसी की नहीं सुन रही थीl अफसाना ने कहा कि शमिता शेट्टी ने राजीव अदाकिया को उनके खिलाफ कर दिया है और उन्होंने शमिता को नकली और मानसिक रोगी बताया है, जबकि शमिता ने अफसाना को कहा कि वह पागल हो गई हैं और वह अपना अस्तित्व खो चुकी हैl
इसके बाद अफसाना शमिता पर चिल्लाने लगी और कहने लगी, ‘आप मुझे पागल नहीं बोल सकतीl’ इसके बाद अफसाना ने कुर्सी और पानी की बोतलें फेंकी और खुद को घायल कर देने की धमकी दीl उन्होंने कहा, ‘मैं मर जाऊंगी यहां आजl’ इसके बाद उन्होंने चाकू उठा लिया जो कि उमर रियाज ने उनसे लेने का प्रयास कियाl हालांकि उन्होंने एक बार फिर से उसे छीन लियाl इस हादसे के बाद बिग बॉस ने अफसाना खान को कन्फेशन रूम में बुलाया और उन्हें डॉक्टरी सलाह दीl
बिग बॉस ने घोषणा की कि अफसाना को शो छोड़ना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने खुद को घायल कर लेने की धमकी दी हैl अफसाना घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं होतीl इसके बाद बिग बॉस घर में क्रू मेंबर को भेजते हैं ताकि वह अफसाना को बाहर ले कर आएl अफसाना बाहर जाना नहीं चाहती, वह कहती है, ‘नहीं मैं नहीं जा सकती यह मुंह लेकर अपना, मेरे घर में 10 लोग हैं, मैं यहां उनकी बेइज्जती करवाने नहीं आई हूंl मैं शमिता के भाई को लेकर जाऊंगीl’