शानदार कार्यकाल रहा भटनी थानेदार श्याम सुंदर तिवारी का
भटनी थाने में शानदार कार्यकाल रहा श्यामसुंदर तिवारी का* पिछले कई वर्षों से भटनी थाने में जो भी थानेदार आये कुछ न कुछ दाग लगाकर सस्पेंड हुए या तबादले के बाद सस्पेंड हुए, वर्तमान में श्यामसुंदर तिवारी का भटनी थाने में शानदार रहा कार्यकाल, थानेदार के दूसरे जनपद में स्थानान्तरण के बाद सहकर्मियों ने उन्हें उपहार भेंटकर विदाई दी। इस दौरान कर्मियों की आंखे नम हो गयीं थीं। भटनी में थानेदार रहे श्याम सुन्दर तिवारी का दूसरे जनपद में स्थानान्तरण हो गया था। रविवार की सुबह वह अपना प्रभार सौंपकर यहां से रवाना हुए। इस दौरान कर्मियों ने उन्हें फूलमालाओं तथा उपहार देकर विदा किया ।
निरीक्षक श्याम सुन्दर तिवारी ने कहा कि भटनी की जनता तथा थाने के कर्मियों का सहयोग सदैव स्मरण रहेगा। नवागत निरीक्षक गोपाल पाण्डेय ने कहा कि स्थानान्तरण नौकरी का एक हिस्सा है। इससे एक कर्मी का सम्पर्क तथा अपनी कार्यशैली से लोगों का स्नेह बढ़ता है। इस दौरान कर्मियों ने उन्हें अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। दरोगा आनंद राव, राहुल वर्मा, आर पी, माहताब, प्रिन्स सिंह, अंकित यादव, सुशील कुमार, चन्द्रकान्त कुमार, भोलू अंसारी, संग्राम सिंह यादव आदि ने उन्हें विदाई दी।
गंगा मणि दीक्षित