B’Day: जब एक विदेशी ने Varun Dhawan को समझ लिया वेटर, खाने के लिए दिया था ऑर्डर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) आज अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं, हालांकि देश में इन दिनों लॉकडाउन की स्थिति है तो वह किसी तरह की कोई पार्टी ऑर्गेनाइज तो नहीं कर पाएंगे लेकिन आज शाम 4 बजे वह इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से जरूर बातचीत करेंगे. उन्होंने गुरुवार को ही अपने इंस्टा स्टोरी पर यह जानकारी दी कि ‘कौन कहता है मैं अकेला हूं, कौन कहता है कि आप अकेले हो? 24 अप्रैल को शाम 4 बजे मैं आप लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाने इंस्टा पर लाइव रहा हूं.’
वरुण के बर्थडे पर आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं. दरअसल, फिल्म ‘अक्टूबर’ में वरुण ने होटेल के एक कर्मचारी की भूमिका निभाई थी, जिसकी शूटिंग के दौरान कई वरुण धवन ने कई मुश्किल काम किए थे जो अक्सर स्टार्स करने से कतराते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बात खुद फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. वहीं, वरुण खुद भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वह होटल में एक शेफ तक बन गया था. वहां उन्होंने टॉयलेट से लेकर फर्श तक की सफाई की थी. इस दौरान एक विदेशी गेस्ट ने तो वरुण को सच में होटेल का वेटर समझ लिया था और उन्हें खाने का ऑर्डर तक दे डाला था.
वरुण धवन बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं. वरुण का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था. साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वरुण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक वरुण ने कुल 13 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया है और लगभग फिल्मों में उन्हें सफलता मिली है. फिल्म ‘ABCD 2’, ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘जुड़वा 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
वहीं, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बदलापुर’ और ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ जैसी तरह-तरह फिल्मों में काम करके वरुण ने आज बॉलीवुड में अफनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने इस बात को साबित किया है कि वह सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि सीरियस रोल भी अच्छे से निभा सकते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं.