बांग्लादेशी क्रिकेटर को हुआ कोरोना वायरस संक्रमण
बता दें कि बांग्लादेश के कई क्रिकेटर अबतक कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन, पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा, नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल भी कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं. बांग्लादेश का एक अंडर 19 क्रिकेटर इफ्तिखार हुसैन भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं.बांग्लादेश के बल्लेबाज सैफ हसन (Saif Hassan) और टीम के नए स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच निक ली कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच में पॉजिटिव पाए गए है और दोनों ही क्वारंटीन में चले गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले दौर की जांच शुरू कर दी है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के खेल फिजिशियन डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने कहा कि, ‘कोरोना वायरस मामलों में हमारे सलाहकार ली के मामले की जांच कर रहे हैं कि यह नया या पुराना संक्रमण है इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.’
अक्टूबर नवंबर के श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ट्रेनिंग कैंप इस महीने के आखिर में शुरू होना है और बांग्लादेश में अभी तक कोरोना संक्रमण के 3 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और 4,500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.