बबीता फोगाट ;रवि किशन ने संसद में अच्छा मुद्दा उठाया, लेकिन जया बच्चन को थाली की चिंता
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन में बॉलिवुड के कुछ नाम सामने आए हैं, जिसके बाद से इस मामले की गूंज संसद में भी सुनाई दी। मशहूर ऐक्टर और अब गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने लोकसभा में देश के जवानों को ड्रग्स से बचाने की अपील की थी।दिग्गज महिला रेसलर बबीता फोगाट ने कहा है कि बॉलिवुड में उभरते सितारों को नशे की लत डाली जा रही है और सांसद पूर्व ऐक्ट्रेस जया बच्चन को थाली की चिंता है।
इस बीच बबीता फोगाट ने भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी। बबीता ने कहा, ‘रवि किशन जी ने संसद में बहुत अच्छा मुद्दा उठाया था, जया जी समेत सभी कलाकार सांसदों को इनका समर्थन करना चाहिए था। उभरते कलाकारों को नशे की लत डाली जा रही है और जया जी को सिर्फ थाली की चिंता है। राजनीति से परे जाकर सभी को नशे के व्यापार का विरोध करना चाहिए।’
इससे पहले जया ने सदन में कहा, ‘जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि यह बेहद अहम है कि सरकार इस इंडस्ट्री का साथ दे, सिर्फ इसलिए उसकी हत्या नहीं करे क्योंकि कुछ लोग (बुरे) हैं। आप पूरी इंडस्ट्री की इमेज खराब नहीं कर सकते। मैं बेहद शर्मिंदा हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने, जो कि इंडस्ट्री से ही हैं, इंडस्ट्री के खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है।’
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बबीता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को अब तक करीब 4.5 हजार यूजर्स ने रिट्वीट किया और 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।