‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के 2 साल पूरे होने पर आयुष्मान खुराना ने लिखी खास कविता
नई दिल्ली। अपनी धमाकेदार एक्टिंग से लोगों के दिल पर राज करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की रिलीज को दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए अभिनेता ने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वॉयसओवर के जारिए अपनी फिल्म के किरदारों को लेकर एक कविता सुना रहे हैं।
वीडियो में अभिनेता कहते हैं, अमन कार्तिक, नमन हार्दिक, ऋतू दिव्या, नीतू कव्या आज सबकी कहानी सुनाऊंगा, पर आज में अपना चेहरा नहीं दिखाऊंगा। दो साल से इन सब रिश्तों पे फरिश्तों पे कहानियां बना ली और भी बनाऊंगा। पर आज मैं अपना चेहरा नहीं दिखाऊंगा। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, मैंने हमेशा खुद को कहानियों को बताने के लिए केवल एक माध्यम या माध्यम माना है, जो समाज को पॉजिटिव परिवर्तन के लिए प्रभावित करेगा। मैं इस बात से रोमांचित था कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान द्वारा दिए गए लैंगिक समावेशन के बारे में मजबूत संदेश पर दर्शकों ने कैसे प्रतिक्रिया दी, जिससे ये सफलता की एक अनोखी कहानी बनी।
उन्होंने आगे लिखा, मुझे लगता है कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान, चंडीगढ करे आशिकी और अब बधाई दो जैसी फिल्मों से हमारे देशवासियों में जागरूकता पैदा हुई हैं। मुझे विश्वास है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बता दें, शुभ मंगल ज्यादा सावधान रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। ये फिल्म समलैंगिकता (एलजीबीटीक्यू) पर बनी फिल्म साल 2017 में आई शुभ मंगल सावधान का स्पिन-ऑफ है। हितेश केवले द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शंस के तले किया गया है।
आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म अनेक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य जोशुआ के किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अब 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनेक के अलावा जंगली पिक्चर्स की फिल्म डॉक्टर जी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 17 जून, 2022 को रिलीज होगी। साथ ही वो एक्शन ड्रामा फिल्म एन एक्शन हीरो में भी एक्शन करते नजर आएंगे।