क्या अप्रैल में मलाइका-अर्जुन की शादी? टीम को मिली है ऐसी हिदायत

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का अफेयर किसी से छिपा नहीं है. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे हैं. मीडिया में कपल के शादी करने की खबरें जोरों पर हैं. हालांकि ऐसी चर्चाओं को मलाइका-अरबाज ने अफवाह बताया है. इस बीच दोनों के अप्रैल में शादी करने की खबर में नया अपडेट सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “दोनों अप्रैल के पहले हफ्ते में शादी करेंगे. मलाइका और अर्जुन ट्रैडिशनल क्रिश्चियन वेडिंग करेंगे. दोनों ने अपनी टीम को शादी की डेट के बारे में बताया और उन्हें उन दिनों फ्री रहने के लिए कहा है.”
सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, “अर्जुन-मलाइका ने अपनी टीम को शादी के वक्त फ्री रहने को कहा है. वे चाहते हैं कि शादी करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हो. कपल शादी को प्राइवेट रखना चाहता है. इसलिए उन्होंने अपनी टीम को खास हिदायत भी दी है. उन्होंने अपने हेयर-मेकअप आर्टिस्ट्स और दूसरे मेंबर्स को किसी भी सूरत में शादी से जुड़ी जानकारी साझा ना करने की हिदायत दी है.”
वैसे पिछले दिनों मलाइका ने एक इंटरव्यू में चर्च वेडिंग की खबर को मीडिया की देन बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था- ” ये सब खबर मीडिया ने बनाई है. अर्जुन कपूर के बारे में भी खबरें मीडिया की बनाई हुई हैं.”
वहीं अर्जुन कपूर संग रिलेशन पर एक्ट्रेस ने कहा- ”मुझे लगता है सभी जिंदगी में आगे बढ़कर प्यार और एक साथी पाना चाहते हैं. कोई ऐसा जिसके साथ वह तालमेल बैठा सकें. यदि ऐसा हो जाता है तो मैं मानती हूं कि आप लकी हैं. यदि आप ये कर सकते हैं तो मुझे लगता है कि आप किस्मत वाले हैं जो आपको जीवन में खुश रहने का दूसरा मौका मिल गया.”
मालूम हो कि 2017 में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक ले लिया था. उन दोनों का एक बेटा भी है. जिसकी कस्टडी मलाइका के पास है. अलग होने के बाद मलाइका और अरबाज दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं.
आज अरबाज खान से लिए गए तलाक को मलाइका अच्छा फैसला मानती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ”तलाक लेना एक बड़ा कदम था और इसने मुझे आजादी का एक एहसास दिया. मुझे कई लोगों ने ये फैसला नहीं लेने को कहा था. लेकिन मैं अपने फैसले पर कायम रही. मैंने जो भी फैसला लिया मैं उसे लेकर बहुत खुश हूं.”