महानायक अमिताभ बच्चन शोले की शूटिंग के समय सेट पर ही सोते थे केबीसी – 12 के सेट पर बताई यह बात
गौरतलब हो के कौन बनेगा करोड़पति 12 में शुक्रवार को करमवीर एपिसोड में सफाई मजूदरों के लिए सेवा देने वाले समाज सेवक बेजवाड़ा विल्सन ने शिरकत की. सफाई कर्मचारी आंदोलन की शुरुआत करने वाले बेजवाड़ा विल्सन कौन बनेगा करोड़पति के करमवीर स्पेशल में नजर आए. यहां उन्होंने मैला ढोने वाले लोगों के बारे में और अपने आंदोलन के बारे में बात की. बेजवाड़ा के साथ ही अभिनेता अनूप सोनी पहुंचे थे. इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी अपनी सुपर हीट फिल्म शोले से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.
बेजवाड़ा विल्सन से अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल किया- फिल्म शोले के गीत ये दोस्ती में इनमें से कौन सी जोड़ी नज उन बर आई है : –
इस सवाल का सही जवाब दिया- जय-वीरू.
इस सवाल के बाद अनूप सोनी ने अपने बचपन की याद शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने शोले फिल्म को देखने के बाद पिता से अपने स्कूटर में ‘साइडकार’ लगाने के लिए कहा था. लेकिन अनूप के पिता ने ऐसा करने से मना कर दिया था. अनूप ने यह भी बताया कि उन्हें शोले का गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे बहुत पसंद है.
इसपर अमिताभ बच्चन ने बेजवाड़ा विल्सन और अनूप सोनी को बताया कि शोले की शूटिंग कर्नाटक में हुई थी. इसके बाद कर्नाटक के उस गांव का नाम रामनगरम रख दिया गया था. उन्होंने बताया कि जब शोले की शूटिंग करने गए थे तब वो जगह पूरी तह बंजर थी. वहां कोई रोड नहीं था और ना कोई फैसिलिटी नहीं थी.
इस फ़िल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने उस जगह को रामगढ़ गांव के रूप में बनाया था. अमिताभ ने शूटिंग के समय को याद करते हुए कहा कि किसी को यह बात पता नहीं है लेकिन कई बार ऐसा भी होता था जब शूटिंग लेट होने पर मैं और अन्य कलाकार खासकर धमेंद्र सेट्स पर बनी छोटी झोपड़ियों में ही सो जाते थे .
कई फिल्में ऐसी होती के उनके किस्से बहुत दिलचस्प एवं रोमांचित भी होते हैं . जिसके बारे में जिक्र होने पर ही सालो बाद ही क्यों ना ही पता चलता है .