तनुश्री दत्ता के सवाल पर अजय ने दिया करारा जवाब, बताया क्यों नहीं किया आलोक नाथ को रिप्लेस

मीटू कैपेन से बॉलीवुड में खलबली मचाने वाली तनुश्री दत्ता ने फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के लीड एक्टर अजय देवगन और मेकर्स पर आलोक नाथ के साथ काम करने पर सवाल उठाए थे। वहीं अब अजय ने आलोक नाथ के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर सफाई दी है।
फिल्म पिछले साल ही होने वाली थी रिलीज
सीन दोबारा शूट करते तो प्रोड्यूसर्स को होता नुकसान- अजय
अजय देवगन ने कहा- फिल्म की शूटिंग सितंबर 2018 को खत्म हो गई थी। क्योंकि पहले फिल्म अक्टूबर को रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। वहीं आलोक नाथ के सीन्स ज्यादातर आउटडोर लोकेशन पर शूट किए गए हैं। इसलिए उनके हिस्से की शूटिंग और भी जल्दी पूरी कर ली गई थी। आलोक ने अगस्त 2018 को अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी। उन पर आरोप अक्टूबर में लगे तब तक शूटिंग का काम खत्म हो गया था। इसके बाद सभी कलाकार अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए थे। ऐसे में आलोक को रिप्लेस कर किसी और के साथ दोबारा सीन शूट करना नामुमकिन था। अगर हम ऐसा करते तो प्रोड्यूसर्स का काफी नुकसान होता।
आगे अजय कहते हैं- ‘#metoo कैंपेन को लेकर आज भी मेरे वही विचार हैं। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। उनके साथ अपराध करने वालों के हम सख्त खिलाफ हैं।’
तनुश्री ने अजय को कहा था झूठा
तनुश्री ने अजय पर निशाना साधते हुए अपने एक स्टेटमेंट में कहा था- ‘ये जगह झूठे और कपटी लोगों से भरी पड़ी है।’ तनुश्री के मुताबिक अगर आलोक नाथ के साथ कुछ सीन शूट हो गए थे तो रेप और यौन शोषण के आरोपों के बाद आलोक को फिल्म से निकाल कर किसी और पर ये सीन दोबारा शूट किए जा सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आरोप के बावजूद उसे फिल्म से नहीं निकाला गया। अजय ने आरोपी को बॉलीवुड में वापसी करने में मदद की है।
इसलिए तनुश्री ने उठाए थे अजय पर सवाल
तनुश्री ने अजय को झूठा इसलिए कहा, क्योंकि अजय ने पिछले साल #metoo कैंपेन का सपोर्ट करते हुए अपने ट्विटर हैडंल पर ट्वीट किया था और पीड़ितों के साथ खड़े होने की बात कही थी। हलांकि जब फिल्म में आलोक नाथ के होने पर ट्विटर पर लोगों ने अजय को ट्रोल किया तो उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘जब तक आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल जाता तब तक मैं उसे गुनहगार नहीं मान सकता।’