AirAsia India ने छह नए घरेलू रूट्स पर शुरू की उड़ानें, जानिए कौन-सी जगहों की कर सकते हैं यात्रा
नई दिल्ली। बजट एयरलाइन एयर एशिया इंडिया (AirAsia India) ने बुधवार को छह नए रूट्स पर उड़ानों की लॉन्चिंग की है। ये चेन्नई-अहमदाबाद-गोआ, मुंबई-विशाखापट्टनम, मुंबई-गोआ और जयपुर-कोलकाता को जोडे़ंगी। मौजूदा फेस्टिव सीजन के दौरान मांग में वृद्धि की उम्मीद को देखते हुए एयर एशिया ने इन रूट्स पर नई उड़ाने लॉन्च की हैं। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये सभी नए रूट्स बुकिंग के लिए खुले हैं।
एयर एशिया इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘फेस्टिव सीजन में मांग बढ़ने के अनुमान को महसूस करते हुए और देश में हवाई संपर्क बढ़ाने के प्रयासों से प्रेरित होकर, एयरलाइन ने स्थिर विकास पथ पर कदम रखा है, क्योंकि ट्रैवल इंडस्ट्री रिकवर हो रही है।’