बिच्छू के खेल में नजर आयेंगे अब मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया।
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के आन बान और शान kahe जाने वाले दिव्येंदु शर्मा अब मुन्ना भैया के रोल से रिटायर के चुके है। जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी का रोल निभाने वाले कलाकार दिव्येंदु शर्मा अपने कड़क रोल के लिए जाने जाते है, चाहे वो प्यार का पंचनामा जैसी कॉमेडी पिक्चर हो या बदनाम गली जैसे जागरूकता फैलाने वाली मूवी या शुक्राणु जैसे इतिहास की गलतियां दिखाने वाली मूवी उन्होंने सारे रोल में एक अलग सी जान डाली है, और अब शायद इसी कारण उन्हें अपने लाइफ कि दूसरी राउडी टाईप वेब सीरीज मिल रही है।
मिर्ज़ापुर में उनके रोल के लिए उन्हें काफी सराहा गया एवं उसी रोल के वजह से आज बिच्छू के खेल जैसी वेब सीरीज में फ्रंट रोल दिया जा रहा है, दिव्येंदु की ये वेब सीरीज 18 नवंबर 2020 में ALT BALAJI पर रिलीज हो रही है।
ये कहानी एक आम लड़के कि है जिसका नाम अखिल श्रीवास्तव है जो कि बनारस का रहने वाला है इस वेब सीरीज में दिव्येंदु अखिल का ही रोल निभा रहे है जो कि अपने बाप के जेल में हुए खून का बदला लेता है वो भी बिना किसी वकील के।