Bigg Boss 14: राहुल वैद्य को मिला पवित्रा पुनिया का KISS, ‘प्यार’ को लेकर शुरू हुई चर्चा, फिर…
Bigg Boss 14: टीवी जगत के सबसे पॉपुलर और विवादित रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है. . दर्शकों में अब शो को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. बीते शनिवार को शो के ग्रैंड प्रीमियर में शो के होस्ट सलमान खान ने दर्शकों को कंटेस्टेंट्स से रुबरु कराया बिग बॉस में सिंगर राहुल वैद्य Rahul Vaidya) भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. शो के प्रीमियर वाले दिन ही हिना खान (Hina Khan) ने उन्हें बिग बॉस हाउस में मौजूद सभी लड़कियों में से किसी एक से Kiss लेने का सीक्रेट टास्क दिया था. जिसे पूरा करने में उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी.
हिना खान का दिया गया टास्क पूरा करने के लिए राहुल वैद्य सबसे पहले निक्की तंबोली के पास जाते हैं और उनसे ‘किस’ देने के लिए कहते हैं, लेकिन निक्की ऐसा करने से मना कर देती हैं. इसके बाद राहुल पवित्रा पुनिया के पास जाते हैं और उन्हें ‘Kiss’ के लिए मनाने की कोशिश करते हैं. पहले तो पवित्रा ऐसा करने से मना कर देती हैं, लेकिन बाद में वह राहुल वैद्य को ‘किस’ देकर उन्हें उनका सीक्रेट टास्क पूरा करने में मदद करती हैं.
रविवार के एपिसोड में देखा गया कि राहुल और पवित्रा लाउन्ज एरिया में बैठकर बात कर रहे होते हैं. तभी राहुल, पवित्रा से लव-रिलेशनशिप को लेकर सवाल करते हैं. जिस पर पवित्रा अपने व्यूज राहुल के साथ शेयर करते हैं. पवित्रा कहती हैं कि कई बार लोग प्यार को ग्रांटेड लेने लगते हैं. इसलिए प्यार पर से उनका विश्वास उठ चुका है. राहुल, पवित्रा की बातों से काफी इंप्रेस दिखते हैं. इसके बाद पवित्रा, राहुल को किस करती हैं. जिससे राहुल काफी खुश हो जाते हैं.