इंटिमेट सीन के दौरान एक्टर के हद से गुजर जाने पर एक्ट्रेस की खिसक गई थी ड्रेस, जानिए एक्टर तो फिर क्या करना पड़ा
एक फिल्म में इंटरनेट सीन के द्वारा एक्ट्रेस काफी असहज हो गई उसके कारण उनकी ड्रेस फिसल गई, फिर एक्टर को करना पड़ा यह काम
– कई फिल्मों में दर्शकों को लुभाने के लिए निर्देशक, निर्माता इंटिमेट सीन रखते हैं, हालांकि किसिंग सीन एवं इंटिमेट सीन फिल्मों में होना आम बात है।
आजकल जो फिल्में आती है उसमें इस तरह के सीन जरूर होते हैं, और अब कलाकार कोई ऐसा हंसता भी महसूस नहीं करते, पहले के कलाकार इस तरह के तीन को बहुत मजबूरी से करते थे। लेकिन अब यह ट्रेंड हो गया है।
इंटिमेट के सीन के दौरान कभी-कभी एक्ट्रेस अपना आपा खो बैठती है, जिसके चलते कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है
आज ऐसी ही एक फिल्म की हम चर्चा कर रहे हैं।
एक इंटिमेट सीन फरमाते समय एक्टर ज्यादा जिसके कारण एक्टर को माफी मांगनी पड़ी थी।
हम बात कर रहे हैं 2013 में निकली फिल्म आई डोंट लव यू की, एक्टर रुसलान मुमताज और एक्ट्रेस चेतना की
इस फिल्म में काफी किसिंग सीन थे लेकिन एक्टर काफी हद से आगे गुजर गए थे,
इस बात को एक्टर ने खुद कबूल किया था वह अपना आपा खो बैठे और जबरदस्ती करने लगे थे,
बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी।
हालांकि बॉलीवुड में ही है पहला वाकया नहीं है जब एक्टर बहक गए हो, ऐसे कई सीन है जिसमें एक्टर हफ्ते आता गुजर गए थे जिसके चलते अख्तर को कई बार शर्मिंदा होना पड़ा था।