बोर्डर पर 2 पाकिस्तानी आंतकवादी को किया ढेर
राजस्थान के श्रीगंगानगर से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. मिली जानकारी के अनुसार BSF ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 2 पाक घुसपैठियों को मार गिराया. दोनों घुसपैठियों से पिस्टल और हेरोइन भी बरामद हुई है।
श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत ने यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक बीती रात बीएसएफ की 91 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ की सीमा चौकी ख्याली पर पहले जवानों की ओर से घुसपैठियों को चेतावनी दी गई. इसके बाद नहीं मानने पर जवानों ने उन्हें मार गिराया.