फैन्स ने धूमधाम से मनाया खली का जन्मदिन
जोधपुर में भी फैन्स ने मनाया धूमधाम से खली का जन्मदिन
WWE में धूम मचाने वाले 7 फिट एक इंच लंबे इकलौते भारतीय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली आज भारत की शान है । आज द ग्रेट खली का जन्मदिन उनके जालंधर स्थित CWE अकैडमी में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । द ग्रेट खली के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस द्वारा उनको फूलों के गुलदस्ते भेंट करके बहुत ही धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया गया । रेसलिंग के बेताज बादशाह द ग्रेट खली जब बचपन में अपने परिवार से कहासुनी के बाद एक महीने के लिए अकेले अपने पालतु कुत्ते के साथ जंगल में चले गए थे। एक महीने तक घने जंगल में उन्होंने टूटी लकड़ी का शैड बनाकर एक तेजधार बरछे के सहारे और अपने स्कूल के अध्यापक द्वारा दिए गए चावलों के कट्टे के साथ गुजारा। यह बात लगभग 1990 के करीब की है जब उनकी उम्र 22 वर्ष रही होगी। जब वह जंगल के लिए निकले तो एक बरछा पीठ पर बांधा और अपने कुत्ते की रस्सी हाथ में थाम कर निकल गए थे। जंगल में उनके अध्यापक की काफी जमीन थी, जिसका उन्हें पता नहीं था, लेकिन जब अध्यापक ने उन्हें वहां देखा तो उन्हें अपनी जमीन की रखवाली का जिम्मा दे दिया। अध्यापक ने खली से कहा कि तुम इसकी रखवाली कर देना और मैं तुम्हारे खाने का इंतजाम कर दूंगा।
खली उसी जमीन में एक टूटा फूटा शैड बनाकर आधा लेटते हुए रात दिन गुजारते। शैड इतना छोटा था कि उनके आकार के मुताबिक वह पूरा नहीं था इस तरह उन्होंने पूरा महीना जंगल में व्यतीत कर दिया। जब उनके पिता उन्हें खोजते-खोजते जंगल पहुंचे और अपने बेटे को जंगल में इस हालत में देखा तो पिता उन पर गुस्साए, भड़के और कहा कि तुम्हें जानवरों का भी डर नहीं है क्या। खली का तब भी यही जवाब था जो आज रेसलिंग के रिंग में होता है। खली ने कहा मैं किसी से नहीं डरता। यब बात खली के पीआरओ व भाई जैसे मित्र बलवान सिंह ने बताई। उन्होंने कहा कि ग्रेट खली आज भी वैसे ही हैं और कभी किसी से डरते नहीं हैं।
SOURABH GAUR