ऋषभदेव कस्बे मे 4 दिन में 32 केस, फिर भी नहीं हुआ कोई बाबत एलान, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ रहा
ऋषभदेव कस्बे में 4 दिन में आये 32 संक्रमित केस | नागरिको ने की स्व विवेक से अपनी दुकाने बंद, कस्बे के अधिकतम क्षेत्र को ज़ीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर रखा है जिससे कस्बे में दहसत का माहौल सा है कुछ व्यक्ति ऐसे भी है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये है और अपना सैंपल जाच के लिए भेजा है परंतु वह आराम से बाजार में घूम रहे है एवं स्वयं की और दुसरो के स्वास्थ के साथ खिलवाड कर रहे है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ रहा | नागरिक कस्बे में बंद करने की मांग कर रहे है लेकिन अभी तक इस विषय पर अभी तक अमल नि किया गया है कस्बे की सीमा छोटी है यहा हर तीसरा व्यक्ति एक दूसरे से जुड़ा हुआ है जिससे संक्रमण फैल सकता है कस्बे में लॉकडाउन की सख्त आवश्यकता है लेकिन 32 केस केवल 4 दिन में आने पर भी अभी प्रशासन की और से कोई कदम नहीं उठाया गया है यह लापरवाही आकडो को बढ़ा सकती है