बुक्कल नवाब ने श्रीराम मन्दिर की आधारशिला के लिए भेंट किया 10 किलो 1 ग्राम चाँदी
अयोध्या । श्रीराम का भव्य मंदिर बनने की घोषणा से पहले ही मंदिर निर्माण के लिए बड़ा दान देने की घोषणा करने वाले विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब भी अयोध्या पहुंचे हैं। एमएलसी बुक्कल नवाब ने शुक्रवार को कारसेवक पुरम अयोध्या में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय से शिष्टाचार भेंट की ।एमएलसी बुक्कल नवाब ने 10 किलो 1 ग्राम चाँदी श्रीराम मन्दिर की आधारशिला के लिए भेंट किया ।