डिनर डेट पर गए ईशान-जाह्नवी, कैमरा देख छिपाने लगे चेहरा

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क में जल्द नजर आने वाले हैं. रोमांटिक फिल्म में साथ काम रहे दोनों एक्टर्स की आॅफ स्क्रीन जोड़ी काफी चर्चा में है.
हाल ही में दोनों कलाकारों को साथ डिनर डेट पर देखा गया. इस दौरान जब मीडिया ने फोटो क्लिक करनी चाही तो दोनों ने मुस्कुराते हुए वहां से जल्द निकल जाा सही समझा.
दोनों की दोस्ती देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं. इसके पहले भी ईशान की मां के साथ डिन पर जाते जाह्नवी को देखा गया था.
कुछ दिनों पहले ईशान की पहली फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ की स्क्रीनिंग पर भी जाह्नवी, शाहिद-मीरा के साथ नजर आई थीं.
आपको बता दें कि ईशान और जाह्नवी फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग कर रहे हैं. ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है. यह जाह्नवी की डेब्यू फिल्म भी है.