PAK चाहता है एशिया एमर्जिंग नेशंस कप की मेजबानी, BCCI का विरोध
कराची। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पुरजोर विरोध के बावजूद पाकिस्तान अप्रैल 2018 में एशिया एमर्जिंग नेशंस कप की मेजबानी करने को बेकरार है.
भारत के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर ऐतराज जताया था.
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान को लाहौर में 29 अक्टूबर को हुई एसीसी की बैठक में टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई थी.
अधिकारी ने कहा, ‘उस बैठक में बांग्लादेश के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे. दुबई में पिछले सप्ताह एसीसी की बैठक में भारत और बांग्लादेश बोर्ड ने कहा कि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान इसकी मेजबानी नहीं कर सकता.
अधिकारी ने कहा, ‘हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम इस टूर्नामेंट की मेजबानी करें.’