कटनी और सिंगरौली में त्रिकोणीय मुक़ाबला
कटनी – निर्दलीय और कांग्रेस के बीच तगड़ी लड़ाई भाजपा की बाग़ी ने किया भाजपा का नुक़सान और कांग्रेस अपने मतों को सुरक्षित रखने मे काफ़ी हद तक सफल रही । कांग्रेस की जीत की सम्भावना प्रबल
सिंगरौली- आम आदमी पार्टी ने भाजपा – कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी यह भी भाजपा के मतों के विभाजन से कांग्रेस को फ़ायदा हो सकता है या आम आदमी पार्टी जीत की ओर बढ़ सकती है ।
सतना – कांग्रेस – भाजपा में सीधी टक्कर बसपा से चुनाव लड़ कर सहीद अहमद ने कांग्रेस का कुछ नुक़सान किया । अंत तक भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के समर्थक भाजपा को हराने ज़ोर लगाते दिखे
रीवा – कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा को बढ़त मिल सकती है । भाजपा की गुटबाज़ी ने कई समीकरण बिगाड़े । कड़ी टक्कर में कांग्रेस के खाते में जा सकती है रीवा
जबलपुर – कांग्रेस के जगत बहादुर अन्नु और भाजपा के डॉक्टर जामदार में टक्कर । भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का फ़ायदा अन्नु को हो सकता है । कांग्रेस के जीत की सम्भावना प्रबल