हरीश दर्शन शर्मा की शॉर्ट मूवी अवॉर्ड के लिए चयनित
डायरेक्टर हरीश दर्शन शर्मा (Director Harish Darshan Sharma) ने फिर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता मध्यप्रदेश के रतलाम से हैं। हरीश दर्शन शर्मा को उनकी शॉर्ट मूवी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। 25 जून को अमेरिका के न्यूजर्सी (New Jersey, USA) में आयोजित होने वाले अवार्ड समारोह में फिल्म निर्माता हरीश दर्शन शर्मा वर्चुअल अवार्ड प्राप्त करेंगे।
शार्ट फिल्म “एहसास” के मिला अवार्ड :
डायरेक्टर हरीश दर्शन शर्मा को उनकी शार्ट फिल्म “एहसास” (Feeling) के लिए स्टूडेंट वर्ल्ड इंपैक्ट फिल्म फेस्टिवल के बेस्ट शॉर्ट मूवी अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। इस अवार्ड के लिए 120 देशों की 13886 फिल्मों में से “एहसास” को चुना गया है।
इस शार्ट फिल्म को पहले भी मिला है अवार्ड :
इससे पहले भी इस फिल्म को खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho International Film Festival) और उज्जैनी राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Ujjaini National Film Festival) में अवार्ड मिल चुके हैं। हरीश दर्शन शर्मा की इस उपलब्धि से सभी काफी उत्साहित हैं। प्रदेश और रतलाम की विभन्न संस्थाओं ने उन्हें इस अवार्ड के लिए बधाई दी।
इन फिल्मों का किया है सफल निर्माण :
हरीश दर्शन शर्मा ने डॉक्यूमेंट्री,शॉर्ट फिल्म समेत बड़े पर्दे की फिल्म मालवा मराठा (Malwa Maratha) का भी निर्माण कार्य कार्य किया है। हरीश शर्मा ने अब तक 1 दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है। हरीश अच्छे फिल्मनिर्माता होने के साथ साथ संगीतकार और सिंगर भी हैं। हरीश शर्मा ने अपनी फिल्मों में कई स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका भी दिया है।