MP को दो और वंदे भारत ट्रेन
:रानी कमलापति से जबलपुर और रानी कमलापति इंदौर के बीच चलेगी, PM मोदी 27 जून को दिखाएंगे हरी झंडी
भोपाल.. मध्यप्रदेश को अब दूसरी व तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान एक ट्रेन इंदौर और दूसरी जबलपुर के लिए रवाना होगी। सीनियर डीसीएम 2 सौरभ कटारिया ने बताया कि यह ट्रेनें रानी कमलापति टू इंदौर और रानी कमलापति टू जबलपुर के लिए चलेगी। हालांकि रेलवे ने अभी ट्रेनों का शेड्यूल जारी नहीं किया है।
बता दें कि इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल 2023 को रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन क हरी झंडी दिखाई थी।
रानी कमलापति स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर हो रही तैयारियां
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा। इसमें एक ट्रेन प्लेटफॉर्म 1 से इंदौर के लिए रवाना होगी। वहीं, दूसरी ट्रेन प्लेटफॉर्म 2 से जबलपुर के लिए रवाना होगी। इसे लेकर डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय लगातार दो दिन से रानी कमलापति स्टेशन पर तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं।