इनविक्टो के नाम से आएगी मारुति की नई कार
:इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड प्रीमियम MPV भारत में 5 जुलाई को लॉन्च होगी, कीमत ₹18.55 लाख
मारुति सुजुकी ने आज (13 जून) अपनी अपकमिंग कार का नाम ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। टोयोटा की Innova Hycross पर बेस्ड यह प्रीमियम MPV भारत में ‘इनविक्टो’ (Invicto) नाम से आएगी। मारुति ने BSE फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।
कंपनी की नई फ्लैगशिप कार को भारत में 5 जुलाई को शोकेस किया जाएगा। इनविक्टो को भारत में नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। 19 जून से कार की बुकिंग शुरू की जाएगी। कार को ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर टीज किया गया है, जिससे कार के सिल्हूट की झलक मिलती है।
मारुति सुजुकी इनवि
मारुति इनविक्टो की कीमत 18.55-29.99 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा। इसके अलावा महिंद्रा XUV700, किया केरेंस और किया कार्निवल से भी कार को कॉम्पिटिशन मिलेगा।
मारुति सुजुकी इनविक्टो : इंजन और गियरबॉक्स
इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में दिए जाने वाला 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 174 PS की पावर और 205 NM का टार्क जनरेट करता है। इंजन को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन के साथ 16 kmpl का माइलेज मिलेगा।