दमोह के गंगा-जमना स्कूल में टीचर्स का धर्मांतरण
:बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले-इन्होंने जिहादी साम्राज्य खड़ा किया; साध्वी ने कहा- हमारी बेटियों को बरगला रहे
दमोह
हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने को लेकर विवादों में आए दमोह के गंगा-जमना स्कूल में अब टीचर्स के धर्मांतरण का खुलासा हुआ है। यहां प्रिंसिपल समेत तीन महिला टीचर्स के कन्वर्ट होने की बात सामने आई है। इस मामले को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये जिहादी साम्राज्य खड़ा करने जैसा काम है। इन लोगों की टेरर फंडिंग से जुड़े होने के एंगल से भी जांच होनी चाहिए। वहीं भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि हमारी बेटियों को मिशन के तहत, लव जिहाद के तहत बरगलाया, फुसलाया जाता है। आतंकवादी बनाया जाता है।
दरअसल, गंगा-जमना स्कूल की तीन हिंदू महिला टीचर्स ने कुछ समय पहले इस्लाम कबूल कर लिया। इस बात का खुलासा शुक्रवार को राज्य बाल आयोग की टीम के निरीक्षण के दौरान हुआ।
जिहादी साम्राज्य खड़ा किया, टेरर फंडिंग से भी संबंध
वीडी शर्मा ने कहा- दमोह के अंदर जिस प्रकार से कुछ चीजें उभर कर आईं और गंगा-जमना स्कूल में हिजाब को लेकर जो घटनाक्रम हुआ, उससे पता चलता है कि हमारी बेटियों को…मासूम बच्चों को किस प्रकार से दबाव डालकर प्रेरित किया गया। उस पर प्रशासन-शासन ने कार्यवाही की है। उसकी मान्यता भी रद्द हुई है।
आज मैंने देखा कि जो महिला टीचर खरे थी, वह खान हो गई। इसके अलावा 2 महिला शिक्षक और भी हैं, जिनका धर्मांतरण हुआ है। यह एक प्लानिंग के तहत किया गया है। मैंने मांग की है कि इदरीश खान, जलील खान, मुस्ताक खान इन तीन लोगों का टेरर फंडिंग से क्या संबंध हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। इन्होंने जिहादी साम्राज्य खड़ा किया है। हजारों एकड़ जमीन इनके पास कहां से आई? इतना बड़ा संस्थान दमोह के अंदर खड़ा करने का अवसर कैसे मिला? हमारी बहनों को लव जिहाद में फंसाकर स्कूल प्रबंधन द्वारा धर्मांतरित किया गया।