कोरोना: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर, महाराष्ट्र में दवाओं और वैक्सीन की भारी किल्लत, उज्जैन में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लागूजानें बाकी राज्यों का हाल
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। देश में आज यानी शनिवार को 1.45 लाख नए मरीज मिले हैं। वहीं 794 मरीजों की कोरोना वायरस से जान चली गई है।महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां तमाम पाबंदियां लगा दीं हैं। बावजूद देश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कोरोना पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं मप्र के उज्जैन में 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ऑक्सीजन, कोरोना इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं, वेंटिलेटर और अस्पतालों में बेड कमी से हालत गंभीर हो गई है ऐसे देश इस महामारी को कैसे हराएगा?
मप्र: उज्जैन में लॉकडाउन की अवधि बढ़ी
मध्यप्रदेश के उज्जैन में लॉकडाउन के अवधि बढ़ाकर 19 अप्रैल, 2021 सुबह 6:00 बजे तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान, किराना दुकानों को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की छूट की अवधि दी गई है।
02:42 PM, 10-APR-2021
कर्नाटक: बंगलुरु समेत सात जिलों में आज से ‘कोरोना कर्फ्यू’
कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। राज्य में हालत बिगड़ते देख राज्य सरकार ने बंगलुरु समेत सात जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रहनुसार कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू को ‘कोरोन कर्फ्यू’ कहा जा रहा है। प्रधानमंत्री मदी ने कोरोना वायरस की स्थिति पर राज्य के मुख्यमंत्रियों और प्रमुखों के साथ हुई बैठक में कहा था कि नाइट कर्फ्यू की जगह ‘कोरोना कर्फ्यू’ शब्द का इस्तेमाल किया जाए। इस दौरान, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी के बाहर आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
01:37 PM, 10-APR-2021
पुणे: वैक्सीन के इंतजार में लगी लंबी लाइन
महाराष्ट्र में पुणे के एरंडवणा में एक वैक्सीनेशेन केंद्र पर वैक्सीन खत्म हो गई। वैक्सीन के स्टॉक का इंतजार करते हुए केंद्र पर लंबी लाइन लग गई। लाइन में लगे एक व्यक्ति ने बताया कि यहां लोग सुबह 6 बजे से खड़े हैं। यहां वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं है। यहां के स्टॉफ वैक्सीन कब तक आ जाएगी, इस बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।
01:34 PM, 10-APR-2021
नागपुर: रेमेडिसविर दवा का स्टॉक खत्म
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस बीच, नागपुर में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की किल्लत हो गई है। नागपुर में मेडिकल स्टोर के बाहर रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए लंबी लाइनें लग गईं। दवा लेने के लिए लाइन में लगे अनिकेत ने बताया, ”मैं रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए सुबह से लाइन में लगा था, लेकिन कहा गया कि स्टॉक खत्म हो गया है। मंगलवार को आएगा।
दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत, सात दिन का बचा है स्टॉक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कहा कि दिल्ली में 7-10 दिन की वैक्सीन बची हुई है। अगर हमें समुचित संख्या में डोज उपलब्ध कर दी जाए, आयु सीमा हटा दी जाए और बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की इजाजत दे दी जाए, तो हम 2-3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं।
मप्र: शिवराज ने लोगों से की अपील, बोले कोरोना से रहें सावधान
मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कोरोना बचाव संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने की लोगों अपील की है। शिवराज सिंह ने कहा कि इस महीने के अंत तक सक्रिय मामले लगभग एक लाख बढ़ने की संभावना है। लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, मास्क जरूर लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाएं और हाथ साफ रखें। उन्होंने कहा कि हमने हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला किया है।
11:58 AM, 10-APR-2021
सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम के साथ बैठक की
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की।
सीएम योगी ने की कोरोना पर बैठक
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में कोरोना पर अधिकारियों के साथ बैठक की।
कोरोना से सर्वाधिक मौतें इन राज्यों में हुईं
पिछले 24 घंटे में जिन 794 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 301, छत्तीसगढ़ में 91, पंजाब में 56, कर्नाटक में 46, गुजरात में 42, दिल्ली में 39, उत्तर प्रदेश में 36, राजस्थान में 32, मध्य प्रदेश एवं तमिलनाडु में 23-23, केरल में 22, झारखंड में 17 और आंध्र प्रदेश एवं हरियाणा में 11-11 लोग शामिल हैं।
देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,68,436 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 57,329 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 12,863, कर्नाटक में 12,813, दिल्ली में 11,196, पश्चिम बंगाल में 10,378, उत्तर प्रदेश में 9,039, पंजाब में 7,390 और आंध्र प्रदेश में 7,279 लोग मारे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
11:29 AM, 10-APR-2021
देश में ऐसे बढ़ा कोरोना संक्रमण का ग्राफ
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख हो गए और 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे।
11:29 AM, 10-APR-2021
लगातार 31वें दिन बढ़े कोरोना मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है। देश में संक्रमितों की दैनिक संख्या लगातार 31वें दिन बढ़ी है। अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है। जबकि संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर और गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है।
11:20 AM, 10-APR-2021
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में वे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला कर सकते हैं।
प्रयागराज के पूर्व सांसद का कोरोना से निधन
उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज से भाजपा के सांसद रहे श्यामाचरण गुप्ता का कोरोना से निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद श्यामाचरण गुप्ता को नई दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।उनका पार्थिव शरीर प्रयागराज लाने के प्रयास में लगे स्वजन का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन इसका फैसला करेगा। जो निर्णय होगा उसके बाद आगे कदम उठाया जाएगा।
प्रयागराज के पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता 31 मार्च कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद श्यामाचरण गुप्ता को प्रयागराज में स्वरूपरानी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहां तबीयत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार शाम अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, तो वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया पर कोई सुधार नहीं हुआ। देर रात को उनका निधन हो गया। पूर्व सांसद की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है।
09:25 AM, 10-APR-2021
कोरोना की मार: गुजरात में सोने का कारोबार हुआ मंदा
गुजरात में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से सूरत में सोने का कारोबार मंदा हो गया है। एक सर्राफा व्यापारी ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से लोग सोना कम खरीद रहे हैं। पिछले 4-5 दिन से व्यापार में कमी आई है।
देश: अब तक इतने लोगों की हुई कोविड जांच
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कोरोना जांच में तेजी लाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के कुल 25,52,14,803 नमूनों की जांच हो चुकी है। इनमें से 11,73,219 नमूनों की शुक्रवार को जांच हुई।