देश में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है, बीते 24 घंटो में 35000 नए कोरोना मामले
नई दिल्ली । कोरोना,से बिगड़ते हालात अब दिखने लगे हैं देश में 24 घंटों में लगभग 35000 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें 671 लोगों ने अपनी जान गवाई चुके है,वही संक्रमितों की संख्या 10,38000 हजार के पार तक पहुँच चुकी है।
देश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 10,38716 तक जा पहुची, जिसमें 3,58692 एक्टिव केस है, 6,53751 कोरोना पर विजय प्राप्त कर स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 26,273 हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के मुताबिक ,17 जुलाई तक कोरोना वायरस के कुल 1,34,33742 सैंपल का टेस्ट किया गया है।
रिपोर्ट-शेख आदिल