सावधान! 16 दिन बंद रहेंगे अगले महीने बैंक
ई दिल्ली: अगस्त का महीना कल से चालू हो रहा है. होली के बाद अगस्त महीने से ही त्योहारों (Festivals) और राष्ट्रीय अवकाशों (National Holidays) की भी दोबारा शुरुआत हो जाती है. हमारे अनुसार अगस्त महीने की शुरुआत शनिवार से हो रही है. इस दिन बकरीद (Eid al-Adha 2020) की छुट्टी है. वहीं, महीने का अंत भी छुट्टी से होगा. 31 अगस्त को पड़ रहे ओणम त्योहार पर कुछ राज्य में छुट्टी होगी. अगस्त महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार (Weekend) भी शामिल है. बैंकों के कामकाज निपटाने के लिए पहले ही आप ये तारीख नोट करके रख लें. हालांकि, यह साफ कर दें कि बैंकों की ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्य और अलग-अलग त्योहार के चलते हैं. छुट्टियों वाले राज्य को छोड़कर बाकी जगह बैंकों में सामान्य कामकाज होगा.अगस्त में कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays) है. ऐसे में ये जरूरी है कि आप पहले से ही इन छुट्टियों की लिस्ट (Holiday list) देख लें ताकि इस दौरान आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम न रुक जाए.
देखिए छुट्टियों की लिस्ट
1 अगस्त- बकरीद
2 अगस्त- रविवार
3 अगस्त- रक्षा बंधन
8 अगस्त- दूसरा शनिवार
9 अगस्त- रविवार
11 अगस्त- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
12 अगस्त- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
13 अगस्त- इम्फाल पेट्रियोट डे (Patriots Day)
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त- रविवार
20 अगस्त- श्रीमंत संकरादेव
21 अगस्त- हरितालिका तीज
22 अगस्त- गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार
23 अगस्त- रविवार
29 अगस्त- कर्मा पूजा
31 अगस्त- इंद्रयात्रा और तिरुओणम