बहराइच: नेपाली पीएम के खिलाफ सपाइयों का भड़का गुस्सा,नगर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
बहराइच। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के रामजन्मभूमि को अयोध्या की बजाय नेपाल बताए जाने के बयान पर संतों,भाजपाइयों के बाद अब सपाइयों ने भी अपने नेता पूर्व विधायक महसी के.के. ओझा के नेतृत्व में अपनी नाराजगी व्यक्त की है। देहात कोतवाली बहराइच अन्तर्गत ओझा आरा मशीन पर नेपाली पीएम द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के बाद भड़के सपाइयों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सपाइयों ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा “ओली” द्वारा हमारे भारत देश के आराध्य प्रभु श्री राम के विषय में अपमानजनक व आमर्यादित टिप्पड़ीकी गयी है जो बहुत ही दुख कि बात है, दूसरी तरफ चीन भी लगातार भारत को आँख दिखाने का काम कर रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री सो रहे हैं। देश की विदेश नीति इससे कमजोर साबित हो रही है जो बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है जिसका समाजवादी पार्टी बहराइच के सभी नेता व कार्यकर्ता घोर निंदा करते दिखे।सपाइयों ने ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध करते हुए कहा कि उपरोक्त विषय आस्था व देश हित में बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आप स्वयं(राष्ट्रपति) इस प्रकरण में हस्तक्षेप करते हुए इन भारत विरोधी देशों के विरूद्ध कठोर निर्णय लेकर इसका जवाब देने का काम किया जाना चाहिए। सरकार ने अगर इन देशों पर सख्त कार्यवाही जल्द से जल्द नहीं की तो समाजवादी पार्टी जिला बहराइच के नेता व कार्यकर्तागण पैदल यात्रा करते हुए नेपाल तक इस लड़ाई को लड़ने के लिए निकल पडेंगे प्रभू श्री राम के अपमान को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कतई बर्दास्त नहीं करेंगे।
इस दौरान युवा नेता हर्षित त्रिपाठी, सपा छात्र सभा के अध्यक्ष नन्देश्वर नन्द यादव, धनीराम व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी मांग की कि नेपाली पीएम अपना बयान वापस लेने के साथ-साथ सभी हिंदुओं से माफी मांगें।
बताते चलें कि नेपाल के प्रधानमंत्री श्रीराम भगवान की जन्मभूमि को अयोध्या की बजाय नेपाल में बता रहे है। ओली ने भगवान श्रीराम की अयोध्या के विवादास्पद विषय में बोलकर विश्व भर के हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपनी सत्ता हाथ से निकलते देख अब लगातार भारत पर निशाना साध रहे हैं। ओली ने श्रीराम को लेकर बेहद विवादित बयान दे डाला है जिसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपनी सत्ता हाथ से निकलते देख अब लगातार भारत पर निशाना साधते जा रहे हैं। ओली ने भगवान राम को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है जिसको लेकर पूरे देश में बहुत गुस्सा है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण किया है और असली अयोध्या नेपाल में है। ओली ने कहा कि भगवान राम भारतीय नहीं थे। ओली ने ये भी कहा कि असली अयोध्या भारत में नहीं, नेपाल के बीरगंज में है, भगवान श्रीराम पर विवादित बयान दे डाला।