ऋतिक रोशन की कजिन ‘इश्क विश्क’ के रीमेक से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, असल जीवन में हैं काफी बोल्ड!
नई दिल्ली : ऋतिक रोशन की रिश्तेदार पश्मीना रोशन जल्द फिल्म इश्क विश्क के रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैंl इसके पहले इस फिल्म से शाहिद कपूर और अमृता राव का बॉलीवुड डेब्यू हुआ थाl पश्मीना रोशन लंबे समय से बॉलीवुड डेब्यू करना चाहती थीl अब इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि तीन दशक के बाद वह इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगीl
पश्मीना रोशन का बॉलीवुड डेब्यू होगा
इस फिल्म में पश्मीना रोशन के अलावा और रोहित शराफ और नायला ग्रेवाल की भी अहम भूमिका होगीl इसके पहले इन दो कलाकारों ने अपने अभिनय की झलक पर्दे पर दिखाई हैl वहीं फिल्म से पश्मीना रोशन का बॉलीवुड डेब्यू होगाl इस बारे में बताते हुए पश्मीना रोशन ने कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है बरसों की कड़ी मेहनत का फल मिल रहा हैl मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं, नर्वस भी हूंl यह मेरा पहली बार ऑनस्क्रीन डेब्यू होगाl’
फिल्म का नाम इश्क-विश्क रिबाउंड होगा
फिल्म की कहानी में सोशल मीडिया अहम भाग होगाl इसमें रिश्तों को ऐप पर पाने-खोने के बारे में बताया जाएगाl फिल्म का नाम इश्क-विश्क रिबाउंड होगाl इसमें आज की जनरेशन की कहानी को बताया जाएगाl पश्मीना रोशन अभिनेता ऋतिक रोशन की कजिन हैl ऋतिक रोशन पश्मीना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्साहित हैl वह उनकी कई बार सराहना भी कर चुके हैl
ऋतिक रोशन जल्द विक्रम वेदा में नजर आने वाले हैं
ऋतिक रोशन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है और जल्द विक्रम-वेदा में नजर आने वाले हैंl इस फिल्म में उनके लुक जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में ऋतिक रोशन नेगेटिव भूमिका में नजर आनेवाले हैl वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैl ऋतिक रोशन की फिल्में काफी पसंद की जाती हैl