इस भारतीय प्लेयर को आकाश चोपड़ा ने बताया साल 2021 का बेस्ट टेस्ट व टी20 बल्लेबाज
नई दिल्ली। साल 2021 लगभग खत्म होने वाला है उससे ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस साल के बेस्ट टेस्ट व टी20 भारतीय बल्लेबाज का चयन किया। इसके अलावा उन्होंने बेस्ट डेब्यूटेंट खिलाड़ी का भी चयन किया। आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को इस साल का बेस्ट टेस्ट व टी20 बल्लेबाज करार दिया जबकि अक्षर पटेल को बेस्ट डेब्यूटेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना। आकाश चोपड़ा ने इन खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया है जो काफी सटीक भी लगता है।
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कुल 906 रन 47.68 की औसत से बनाए हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 424 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 38.54 का रहा है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, उनके दिमाग में कई सारे नाम हैं और इसमें रिषभ पंत भी हैं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रिषभ के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने इस साल गाबा टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था। इसके बावजूद रोहित शर्मा को मैं इस साल का टेस्ट का बेस्ट बल्लेबाज कहूंगा क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के लंबे प्रारूप में कई निर्णायक पारियां खेली हैं। इंग्लैंड दौरे पर रोहित अलग ही अंदाज में दिखे था साथ ही टी20 में उनकी बल्लेबाजी गजब की रही है।
रोहित शर्मा को 2021 का भारत का सबसे बेस्ट टी20 बल्लेबाज करार देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस दौर में केएल राहुल और विराट कोहली भी हैं, लेकिन इन दोनों ने रोहित शर्मा से ज्यादा रन नहीं बनाए थे। रोहित का इस साल भारतीय टी20 टीम का कप्तान भी बनाया गया। वहीं आकाश चोपड़ा ने आर अश्विन को टेस्ट का बेस्ट गेंदबाज करार दिया। अश्विन ने 2021 में टेस्ट में सबसे ज्यादा 52 विकेट लिए हैं तो वहीं अक्षर पटेल ने महज 5 टेस्ट मैचों में 36 विकेट लिए थे जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट का बेस्ट डेब्यूटेंट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने करार दिया।