यामी गौतम ने शेयर की Bhoot Police के सेट से अपनी ऐसी फोटोज, देखकर डर जाएंगे आप भी
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में यामी गौतम के काम और उनकिरदार की जमकर सराहना हो रही है। इसी बीच अब यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म में अपने किरदार से जुड़े एक्सपीरियंस को साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ऐसी तस्वीर और ऐसे वीडियो शेयर किए हैं जिसे देख कोी भी डर सकता है।
यामी गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में यामी ने फिल्म ‘भूत पुलिस’ के सेट से अपनी एक BTS फोटो शेयर की है। इस फोटो में यामी गौतम बेहद डरावनी लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना भूत वाला मेकअप साफ करवा रही हैं। तो वहीं अन्य वीडियो में यामी अपने किरदार में नजर आ रही हैं।
इन वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर करते हुए यामी ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे हॉरर फिल्में बेहद पसंद हैं, जिसके कारण भूत पुलिस में मैंने ये किरदार निभाया है। हालांकि ये सबकुछ करना मेरे लिए आसान नहीं था। मुझे तैयार होने में तीन घंटे लग जाते थे और 45 मिनट इस रोल से बाहर निकलने में लगते थे। हर रोज मैं नंगे पैर शूटिंग करती थी, तारों के बीच में। हिमाचल में रातें काफी ठंडी होती है। गर्दन में चोट लगी हुई थी, लेकिन फिर भी मैं खुद चीजें करना चाहती थी और योग प्रैक्टिस ने मुझे ऐसा करने में काफी मदद की है।’
आगे यामी लिखती हैं, ‘मैं योग में प्रोफेशनल होना चाहती थी, लेकिन शायद पेंडेमिक को मंजूर नहीं था। मैं सेट पर जितना कर पाती थी, बस उतना ही करती थी। यह कुछ ऐसे चैलेंजेज हैं जो मेरे प्रोफेशन के साथ आते हैं, जिसे मैं बेहद पसंद करती हूं और मैं इन्हें बार-बार अपनाऊंगी। आप सभी का शुक्रिया मुझे इतना सारा प्यार देने के लिए। यह दर्द मेरे लिए काफी अहमियत रखता है और रखेगा।’ यामी की इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘भूत पुलिस’ 10 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में यामी के अलावा सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म रोमांटिक कॉमेडी जोनरकी फिल्म है। जिसे दर्शकों की अब तक मिली- जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।