मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए किन शेयरों में हुई सबसे अधिक हलचल
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.13 फीसद या 66.95 अंक की गिरावट के साथ 52,482.71 पर बंद हुआ। सेंसेक्स बुधवार को 52,651.09 पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 52,875.92 अंक तक और न्यूनतम 52,448.64 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर बने हुए थे।
सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक तेजी इंफोसिस में 1.19 फीसद, रिलायंस में 1.14 फीसद, नेस्ले इंडिया में 0.85 फीसद और मारुति में 0.74 फीसद दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट पावरग्रिड में 1.51 फीसद, बजाज फाइनेंस में 1.49 फीसद और आईसीआईसीआई बैंक में 1.46 फीसद दर्ज हुई।
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी बुधवार को 0.17 फीसद या 26.95 अंक की गिरावट के साथ 15,721.50 पर बंद हुआ। निफ्टी बुधवार को 15,776.90 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,839.10 अंक तक और न्यूनतम 15,708.75 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 33 शेयर लाल निशान पर बने हुए थे।
निफ्टी के 50 शेयरों में से बुधवार को सबसे अधिक तेजी कोल इंडिया में 1.28 फीसद और रिलायंस में 1.16 फीसद दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट श्री सीमेंट में 1.90 फीसद, बजाज फाइनेंस में 1.82 फीसद और पावरग्रिड में 1.50 फीसद दर्ज हुई।