पैंगोंग के बाद देपसांग पर होगी चीन से बात, राहुल बोले- डरपोक हैं मोदी, जवानों के बलिदान पर थूक रहे
राहुल गांधी ने कहा कि भारत और चीन पर प्रधानमंत्री मोदी को बयान देना चाहिए था लेकिन वह डरपोक हैं। उन्होंने कहा, चीन ने भारत माता के टुकड़े पर कब्जा कर लिया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में भारत और चीन के बीच हुई बातचीत पर स्थिति स्पष्ट की और बताया कि पैंगोंग लेक के उत्तरी और दक्षिणी तटों से दोनों देशाओं की सेनाएं पीछे हटने लगी हैं। उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर चीन के साथ सहमति हो गई है और जल्द एलएसी पर यथास्थिति बहाल हो जाएगी। अब राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी डरपोक हैं और वह चीन के सामने खड़े नहीं हो सके। भारत की सेनाएं डटी हैं लेकिन उन्हें कैलाश रेंज से वापस बुला लिया गया। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने चीन के सामने मत्था टेक दिया है। वह जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं।’
राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी क्यों चीन के मुद्दे से भाग रहे हैं। उन्होंने खुद सामने आकर बयान क्यों नहीं दिया? उन्होंने कहा कि देपसांग एरिया पर बात क्यों नहीं की गई। बता दें कि संसद में रक्षा मंत्री ने कहा था कि अभी चीन के साथ बातचीत जारी रहेगी। अगले चरण की बातचीत में देपसांग का मामला रखा जाएगा। कैलाश रेंज को खाली करने का भी मुद्दा इस बैठक में उठाया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि अब देपसांग प्लेन, गोगरा हॉटस्प्रिंग्स और सीएनएन ट्रैक पर आगे की बातचीत होनी है।