WWE के Triple H ने Sachin Tendulkar से की अपनी तुलना, बोले- मैं क्रिकेट बैट से तबाही मचा सकता था.
डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के मशहूर रेसलर ट्रिपल एच (Triple H) फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनकी फाइट का इंतजार फैन्स काफी बेसब्री से करते हैं. ट्रिपल एच इस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई के सीओओ के तौर पर भी काम कर रहे हैं और भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के प्रसार को और बढ़ना चाहते हैं. ट्रिपल एच (Triple H) ने इस संबंध में सोनी स्पोर्ट्स को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पर भी बात की और कहा कि अगर वो क्रिकेट में आते तो हो सकता था कि वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसा नाम कमाते