एक्ट्रेस गौहर खान ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, शादी की रस्में शुरू
एक्ट्रेस गौहर खान ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। गौहर खान ने जब शादी के बारे में जानकारी दी थी, तभी फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब गौहर खान की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। चिक्सा (हल्दी) सेरेमनी में गौहर और जैद दोनों ही पीले रंग के आउटफिट में नजर आए।बता दें कि यह सेरेमनी सोमवार को हो चुकी है। ढोल पर जैद दरबार के पिता इस्माइल दरबार होने वाली बहू गौहर खान संग डांस करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर गौहर खान के कई डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं। वह जैद दरबार संग ढोल पर भांगड़ा करती नजर आ रही हैं। गौहर खान लिखती हैं, “जब मेरा आधा, तुम्हारे आधे से मिला और दोनों ने मिलकर बेटर हाफ बनाया। हमारे शानदार पल।”