एटीएम से ₹2000 के नोट निकलना हुआ बंद
रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोट की छपाई बंद कर दी है जिससे मालूम पड़ता है कि दो हजार के नोट एटीएम से नहीं निकलेंगे। पिछले कई महीनों से बैंकों में दो हजार के नोट नहीं आ रहे हैं जिस कारण बैंकों ने एटीएम में ₹2000 के नोट वाले कैलिवर निकाल रहे हैं एटीएम से कैलीबर निकालने का काम सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया। सेंट्रल बैंक अपने 58 एटीएम से कैलीबर निकाल चुके हैं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बाजारों में लगे एटीएम में दो हजार के नोट नहीं मिल रहे हैं अन्य बैंकों का कहना है कि एटीएम से एक सौ दो सौ और 500 के नोट ही लोड किए जा रहे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रमुख मंडल एलबी झा के अनुसार, लंबे समय से रिजर्व बैंक द्वारा दो हजार के नोट नहीं दिए जाने पर एटीएम में कैलिबर निकालने का काम शुरू किया गया है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का भी कहना है कि ए टी एम में 500, 200 और 100 के नोट ही डाले जा रहे हैं पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम संतोष कुमार यादव का भी कहना है कि दो हजार के नोट का संकट हर जगह है शाखाओं में जमा करने के लिए आने वाले हैं 2000 के नोट को एटीएम में नहीं डाला जा सकता है बड़ा भुगतान लेने वाले खाता धारको को भी 500, 100 के नोट ही दिए जा रहे हैं।
संवाददाता:- शुभेश कुमार शर्मा