70 साल बाद भी नहीं बन पाई सड़क
मामला सतना जिले के मैहर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत भटिगवा के उफरी गांव का मामला,जहाँ ग्रामीणों ने अपना जीवन गुजर रहे,गांव मूलभूत सुविधाओं से बंचित है,सड़क और पानी की आस लाए बैठे है ग्रामीण करीब 70 वर्ष से ज्यादा का समय हो गए हर बार ग्रामीण सड़क की आस में पंचायत चुनाव में अपना मददान करते है कि कोई हमारी सुनेगा और सड़क बनवाये गा लेकिंग ग्रामीणों की हर बार उमीद पर पानी फिर जाता है इस गांव में 700 से ज्यादा मतदाता है गांव वालों के जीवन मे सड़क नही होने से अंधकार में पड़ा हुआ है बच्चों के भविष्य की अब ग्रामीणों को जिंता सता रही है,बारिश के समय बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी कठिनाई यो का सामना करना पड़ता है,बारिश में कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल भेजने में परिजन कतराते है,सड़क के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है,और बारिश में 4 माह घर में रहकर पढ़ाई करते है,
गर रात के समय किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाए तो चार पाई का सहारा लेकर चार 4 किलोमीटर चला कर मुख्य मार्ग तक पहुचाया जाता है,सड़क गांव वालो के लिए के मुसीबत बानी हुई है,ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के दरवाजे खाट खटा चुके है वहा से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है जब चुनाव आता है तो नेता वोट मागने के लिए गांव पहुचते है लेकिन सी बार पंचायत चुनाव के पहले ही ग्रामीणों ने एक जुट होकर लिया फैसला,कि इस बार पंचायत चुनाव में वोट नही डालेंगे,नेताओ और अधिकारियों को चुनाव बहिष्कार करने की ग्रामीणों ने दी चेतावनी,मीडिया ने जब अधिकारियों से इस बारेमे में जानकारी दी तो जाकर देखने की बात कही।