भोपाल गैस त्रासदी की 33वीं बरसी : तीन आयोजन
भोपाल. दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी की 33वीं बरसी थी रविवार को। भोपाल में अाज ही जहरीली गैस ने हजारों लोगों को मौत का शिकार बनाया था। हर साल यह दिन उस हादसे की याद दिलाता है। शहर में कई आयोजन होते हैं। रविवार काे ये तीन तस्वीरें आईं-
सेंट्रल लाइब्रेरी : सर्वधर्म प्रार्थना सभा
– बरकतउल्ला भवन (सेंट्रल लाइब्रेरी) में त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, गैस राहत राज्य मंत्री विश्वास सारंग, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा, अशोक जैन भाभा, मुख्य सचिव बीपी सिंह और डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला आए