20 जून के बाद होगी एमपी में मानसून की एंट्री
मानसून की केरल में एंट्री हो गई है। मध्यप्रदेश में यह 20 जून के बाद प्रवेश करेगा। एमपी में अमूमन 15 जून तक मानसून आ जाता है, लेकिन इस बार लेट हो जाएगा। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। इससे पहले प्रदेश में गुरुवार को बेमौसम बारिश का दौर जारी रहा। सीहोर में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी।
मध्यप्रदेश में इन दिनों कहीं बारिश, तो कहीं गर्मी के तेवर तीखे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर में चक्रवात बनने से प्रदेश में नमी तो आ रही है, लेकिन उसका असर कम है। इस कारण मौसम ऐसा बना हुआ है। खासकर दमोह, खजुराहो, छतरपुर समेत कई इलाकों में गर्मी का असर बढ़ा है।