राजनीतिक फ़ायदे के लिए झूठ बोलती है बीजेपी: राहुल गांधी
28 दिसंबर यानी कांग्रेस की स्थापना की तारीख़. कांग्रेस गुरुवार को अपना 133वां स्थापना दिवस मना रही है.
राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद ये कांग्रेस का पहला स्थापना दिवस है. इस वजह से कांग्रेस इसे जोर-शोर से मना रही है.
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने तिरंगा फहराकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. राहुल ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के संविधान बदलने के बयान पर कहा, ”बाबा साहेब आंबेडकर ने देश को जो संविधान दिया है, वो ख़तरे में है. इस संविधान की रक्षा करना कांग्रेस की ज़िम्मेदारी है.”
राहुल गांधी ने कहा, ”ये हमारा दायित्व है कि हम सच स्वीकार कर उसकी रक्षा करें, फिर चाहे ये हमारे अतीत का सच हो या वर्तमान का. राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी झूठ बोलती है. बीजेपी और हम में यही फर्क है. हम संघर्ष करते हैं, हारते हैं लेकिन हम सच का साथ नहीं छोड़ेंगे.
हेगड़े का इस्तीफा मांग रही है कांग्रेस
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने हेगड़े से संविधान में बदलाव को लेकर दिए उनके बयान पर माफी मांगने के लिए कहा.
अनंत कुमार हेगड़े ने लोकसभा में कहा, ”संविधान और संसद मेरे लिए सर्वोच्च है. मेरे शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया. अगर मेरी बात से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं.”
कर्नाटक के कोप्पल ज़िले में रविवार को ब्राह्मण युवा परिषद के कार्यक्रम में बोलते हुए ‘सेक्युलरिज़्म’ पर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा था, “कुछ लोग कहते हैं कि ‘सेक्युलर’ शब्द है तो आपको मानना पड़ेगा. क्योंकि यह संविधान में है, हम इसका सम्मान करेंगे लेकिन यह आने वाले समय में बदलेगा. संविधान में पहले भी कई बदलाव हुए हैं. अब हम हैं और हम संविधान बदलने आए हैं.”