मानसून एक्टिविटी शुरू ना बारिश हो रही है ना बादल
MP में प्री-मानसून एक्टिविटी:15 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश; राजस्थान-छग में सिस्टम होने से ऐसा मौसम
भोपाल
मौसम विभाग ने 15 जून तक बारिश होने का अनुमान जताया है।
मध्यप्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई शहरों में 15 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसा राजस्थान और छत्तीसगढ़ी में सिस्टम एक्टिव होने से होगा। मानसून की प्रदेश में एंट्री जून के आखिरी सप्ताह तक हो सकती है। अरब सागर में चक्रवात बनने की वजह से मानसून आगे नहीं बढ़ रहा है। इस कारण यह केरल में भी लेट हो जाएगा
बुधवार को भोपाल, देवास, धार, बैतूल, उज्जैन, अनूपपुर, सागर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नीमच, सिवनी और मंदसौर में बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, देवास, धार, बैतूल और उज्जैन में गरज-चमक की स्थिति बनेगी। यहां 40Km प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। पिछले 24 घंटे में सागर में 04.8, भोपाल शहर में 2.0, नर्मदापुरम में 1.6 मिमी पानी गिरा। ग्वालियर में भी हल्की बारिश हुई।