मतदान में गड़बड़ी की शिकायत
सिवनी। सिवनी जिले में प्रथम चरण में 25 जून को हुए पंचायत चुनाव में जुरतरा गांव के ग्रामीणों ने गड़बड़ी होने का गंभीर आरोप लगाए हैं। मतदान मे गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए महिला पुरुष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ओर एसडीएम सहित निर्वाचन अधिकारी को लिखित रूप से शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान के दौरान हंगामा कर फर्जी तरीके से मतदान किया गया है। वहीं उन्होंने मृतकों के नाम से भी मतदान होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदान के बाद मतपत्रों की संख्या की घोषणा की थी लेकिन जब गढ़ना हुई तो मतपत्र मे अंतर आया… इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि जब मोठार गांव में सरपंच के मतपत्रों की गढ़ना हुई तो 601 मत पत्र निकले जबकि जनपद ओर जिला पंचायत 604 मत पत्र निकले जिससे मत पत्रों के अंतर से गड़बड़ी साफ नजर आ रही है। शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मतदान के दौरान उंगलियों पर निशान भी नहीं लगाए गए। ग्रामीणों ने गड़बड़ी की जांच कराए जाने ओर विजय प्रत्याशी को प्रमाण पत्र वितरण पर रोक लगाए जाने की मांग की है।