पहला प्लांट गुजरात में लगाएगी अमेरिकी कंपनी
समय आजकल डॉट कॉम । अमेरिकी चिप मेकर कंपनी माइक्रोन भारत में जल्द ही अपना पहला सेमीकंडक्टर का प्लांट लगाने वाली है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में अपना पहला प्लांट गुजरात में लगाएगी। इस सेमीकंडक्टर प्लांट में 2024 के आखिर तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया करते हुए सूचना तकनीक और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माइक्रोन के भारत आने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारत का सेमीकंडक्टर लैंडस्केप पूरी तरह बदल जाएगा। इससे हजारों हाईटेक जाब्स पैदा होंगी। उन्होंने कहा यह निवेश देश के उभरते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण बिल्डिंग ब्लॉक साबित होगा।
2026 तक 64 बिलियन डॉलर हो जाएगा बाजार
भारत सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर को प्रोत्साहन देने लिए पीएलआई स्कीम की घोषणा की है। ग्लोबल कंपनियां सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए भारत को एक अहम इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में देख रही हैं। साल 2021 में भारतीय सेमीकंडक्टर मार्केट की वैल्यू 27.2 बिलियन डॉलर थी। इसमें सालाना 19 फीसदी बढ़ोतरी हो रही है। सन 2026 तक इसके 64 बिलियन डॉलर हो जाने की उम्मीद है।