तो जनता को भी कांग्रेस और कमलनाथ में इंटरेस्ट नहीं
छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नाथ के बयान पर ली चुटकी
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा एयर स्ट्रिप पर पूर्व सीएम कमलनाथ के जबलपुर में दिए गए बयान पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं, विकास और जनता के कल्याण के लिए लोग भारतीय जनता पार्टी को जिताएंगे, और कमलनाथ जी को तो निकाय चुनाव में इंटरेस्ट ही नहीं है, तो जनता को भी उनमें और कांग्रेस में कोई इंटरेस्ट नहीं है।
गौरतलब हो कि 1 दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने जबलपुर में पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा था कि उन्हें निकाय चुनाव में कोई इंटरेस्ट नहीं है। जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा पहुंचते ही नाथ के बयान पर चुटकी ली और निशाना साधा।
कमलनाथ से पूछो क्या सही!
एयर स्ट्रिप पर जब शिवराज सिंह चौहान से पत्रकारों ने पूछा कि पूर्व सीएम कमलनाथ कह रहे कि चुनाव में इंटरेस्ट नहीं और वह है छिंदवाड़ा में आज शाम को रोड शो कर रहे हैं तो शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने जो कहा वह सही हैं या फिर छिंदवाड़ा में रोड शो कर रहे है वो सही है यह सवाल आप कमलनाथ जी से पूछे।