टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत
:इसका मलबा टाइटैनिक के मलबे के 1600 फीट नीचे मिला, चार दिन से लापता थी
लापता होने के 4 दिन बाद टाइटन पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक जहाज के मलबे से 1600 फीट नीचे मिल गया है। पनडुब्बी में मौजूद सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। – Dainik Bhaskar
लापता होने के 4 दिन बाद टाइटन पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक जहाज के मलबे से 1600 फीट नीचे मिल गया है। पनडुब्बी में मौजूद सभी 5 लोगों की मौत हो गई है।
टाइटन पनडुब्बी का मलबा अटलांटिक महासागर में मिल गया है। ये टाइटैनिक जहाज के मलबे से 1600 फीटे नीचे है। पनडुब्बी 18 जून की शाम को पायलट समेत चार टूरिस्ट को लेकर टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई थी, लेकिन 1:45 घंटे बाद लापता हो गई थी।
सबमरीन में मौजूद पांचों लोगों की मौत हो गई है। इनमें ब्रिटिश बिजनेसमैन हैमिश हार्डिंग, फ्रांस के डाइवर पॉल-हेनरी, पाकिस्तानी-ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद, उनका बेटा सुलेमान और ओशनगेट कंपनी के CEO स्टॉकटॉन रश शामिल हैं। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने गुरुवार शाम को इसकी पुष्टि की। हालांकि, इनके शव अब तक बरामद नहीं हुए हैं।
अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रिअर एडमिरल जॉन मॉगर ने कहा, ‘अटलांटिक महासागर में पनडुब्बी के मलबे को रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल से खोजा गया। संभव है कि इसमें विस्फोट हुआ हो। हालांकि, अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि विस्फोट कब हुआ। इस बारे में अभी बहुत से सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशने हैं।’