जीवित समाधि स्थल में 300 वर्ष पुराने कुएं में निकला गर्म पानी
महाराष्ट्र नागपुर से पहुंचे सैकड़ों अनुयाई
आस्था का केंद्र है पंथ श्री हजूर सुरूति सनेही नाम साहेब की जीवित समाधि स्थल
छिंदवाड़ा, संवाददाता
जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिंगोडी के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पंथ श्री हुजुर सुरूती सनेही नाम साहेब के जीवित समाधि स्थल प्रांगण में विगत 2 दिनों से लगातार गर्म पानी निकलने की खबर चल रही थी किंतु किसी ने इस बात पर जोर नही दिया समाधि स्थल पर लगभग 300 वर्षो पुराना एक कुआ स्थित है जिसमे आसपास के लोग पीने के लिए यही से पीने का ठंडा पानी ले जाते है किंतु ठंडे पानी की जगह जब गर्म पानी निकलने लगा तो क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई और लोगो का हुजूम लग गया जिसको लेकर लोगो ने इसे साहेब दरबार का चमत्कार कहा और कुछ लोगो ने इसे आस्था का केंद्र मानते हुए इसे करिश्मा कह रहे है फिलहाल सिंगोड़ी कबीरवाडा जीवित समाधि स्थल के इस वर्षो पुराना कुआं में देर शाम से लेकर देर रात्रि तक श्रद्धालु भक्त गणो और आम जन का हुजूम लग गया जो यहां देखने को मिला इसी के चलते विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म और प्रिंट मीडिया के माध्यम से जब खबरों का प्रकाशन हुआ तो मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के अनुयाई भी इस करिश्मा को देखने अपने निजी वाहनो से इस धार्मिक स्थान पर पहुंच रहे है साहेब के करिश्मे को देखते हुए लोग नतमस्तक होते हुए साहेब बंदगी के जयकारे के नारे लगा रहे है फिलहाल अभी तक किसी को इस बात की समझ नहीं आ पा रही है कि आखिर गर्म पानी का किस्सा क्या है और यह कैसे हो गया आधी हकीकत और आधा फसाना क्योंकि यहां के लोग पीने के लिए ठंडा पानी यहां से पीने के लिए ले जाते है लेकिन विगत दो-तीन दिनों से पानी गर्म निकल रहा है जो कि लोगो के दिमाग से परे है जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन भी लगातार मौका स्थल पर व्यवस्था बनाए हुए है ।तो वही सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी के द्वारा भी सुरक्षा को लेकर व्यवस्था बनाई गई है एवं इनके द्वारा छिंदवाड़ा के गौरव महाजन वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा को सूचना देकर बुलाया गया तब डॉक्टर गौरव महाजन एवं उनके साथ सहयोगी जांचकर्ता हेमलता अहिरवार सिंगोड़ी पहुंचे और गर्म पानी का सैंपल लेते हुए उसे लेबोरेटरी भेजने की बात कहते हुए इसका परीक्षण करने के पश्चात रिपोर्ट आने पर स्तिथि क्लियर होगी कि आखिर गर्म पानी होने का कारण क्या है फिलहाल क्षेत्र में समाधि स्थल के पुराने कुएं में गर्म पानी होने के कारण चर्चाओं और चमत्कार का दौर प्रारंभ है और लोग इसे आस्था से जोड़ते हुए साहेब दरबार का करिश्मा मान रहे है।फिलहाल पानी के सैंपल के जांच के बाद सारी स्तिथि क्लियर हो जायेगी।