कांवड़ यात्रा : मोदी-योगी टी-शर्ट कांवड़ियों की पहली पसंद, त्रिशूल-डमरू वाले प्रिंट भी छाए
कांवड़ यात्रा : मोदी-योगी टी-शर्ट कांवड़ियों की पहली पसंद, त्रिशूल-डमरू वाले प्रिंट भी छाए
प्रयागराज
Kanwar Yatra Dress : कटरा, चौक से लेकर दारागंज तक सभी बाजार भोले भक्तों की मांग वाले परिधानों से सज गए हैं। भगवान भोलेनाथ की आराधना का महीना सावन शुरू होने से पहले ही दुकानों पर कावंड़ियों की भीड़ लगने लगी है। मंगलवार से कावंड़ यात्रा शुरू हो जाएगी।
Kanwar Yatra: Modi-Yogi T-shirts are the first choice of Kanwariyas, Trishul-Damru prints
सावन की शुरुआत चार जुलाई से हो जाएगी। इस बार दो महीने का सावन होने की वजह से 58 दिवसीय कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत इसी दिन होगी। इसके लिए कांवड़ पथ ही नहीं, भोले भक्तों की खास वेशभूषा के लिए बाजार भी सज गए हैं। मोदी-योगी के प्रिंट वाली टी-शर्ट इस बार कांवड़ियों की पहली पसंद है। इसके अलावा डमरू-त्रिशूल के प्रिंट वाली टी-शर्ट और गमछे भी बाजारों में छाए हुए हैं।