ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक
पाक PM ने हादसे को दर्दनाक बताया; ट्रूडो बोले- मुश्किल वक्त में भारत के साथ
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में 900 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इस भीषण हादसे पर दुनिया भर के राष्ट्र अध्यक्षों ने शोक जताया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हादसे को दर्दनाक बताया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा- भारत में सैकड़ों लोगों की ट्रेन हादसे में मौत होने पर दुख हुआ। आशा करता हूं घायल लोग जल्द ठीक होंगे।
वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई लोगों से इस मुश्किल वक्त में भारतीयों का साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ओडिशा से आ रही हादसे की तस्वीरें दिल तोड़ने वाली हैं। मेरी दुआएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने हादसे में अपने परिजनों को गंवाया है।
बाकी नेताओं ने क्या कहा, यहां पढ़ें…
वोलोदिमीर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति
रूस के साथ जंग लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने हादसे पर दुख जाहिर किया। जेलेंस्की ने ट्वीट में पीएम मोदी को टैग कर लिखा कि हम आपके दुख को समझ सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगें।
व्लादिमिर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति
पुतिन ने हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक मैसेज भेजा है। उन्होंने दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है। साथ ही जिन लोगों ने हादसे में जान गंवाई उनके परिवार वालों के प्रति संवेदना जताई हैं।
ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
सुनक ने ओडिशा के हादसे को दर्दनाक बताया है। उन्होंने कहा- मैं पीड़ितों के लिए दुआ करता हूं। जो बिना रुके लोगों को बचाने का काम कर रहे वो प्रशंसा के हकदार हैं